हटिया: तुपुदाना ओपी के देवी मंडप के समीप ट्रक की चपेट में आकर इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र अभय कुमार सिंह (20) की मौत हो गयी. वहीं, सुमित कुमार रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे राज हॉस्पिटल रांची में भरती कराया गया है. घटना से गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये और वाहन में तोड़फोड़ की. घटना सोमवार दिन के 11:30 बजे की है.
मृतक अभय कुमार सिंह के पिता कन्हैया भगत के अनुसार, अभय विद्या मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज, तुपुदाना का छात्र था. सोमवार को मोटरसाइकिल (बीआर14जे-6525) से कॉलेज गया था. दोपहर को वह घर लौट रहा था.
मोटरसाइकिल पर उसका साथी सुमित कुमार रंजन भी था. देवी मंडप के समीप उसकी मोटरसाइकिल एक ट्रक (बीआर14जी-5911) की चपेट में आ गयी, जिससे अभय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने तुपुदाना ओपी का घेराव किया. वे मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. उग्र छात्रों ने चंदन हार्डवेयर के मालिक धरमदास साहू के सिर पर किसी चीज से प्रहार किया, जिससे उनका सिर फट गया. इसी दौरान एक टेपों का शीशा तोड़ दिया. बाद में पुलिस ने समझा कर लोगों को वहां से हटाया. मृतक अभय कुमार सिंह सेक्टर-2 धुर्वा का रहने वाला था.