35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को मिले और ट्रेनों की सुविधा : सीपी सिंह

तीन दिनों के भीतर दूसरी नयी ट्रेन : डीआरएम रांची : रांची-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस (18629) को गुरुवार को दिन के 2.45 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसे हरी […]

तीन दिनों के भीतर दूसरी नयी ट्रेन : डीआरएम
रांची : रांची-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस (18629) को गुरुवार को दिन के 2.45 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
वहीं रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, डीआरएम दीपक कश्यप, एडीआरएम रामाशीष यादव ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि रांची व हटिया में और रेल सुविधा बढ़ायी जानी चाहिए. यहां से यशवंतपुर, त्रिवेंद्रम व देहरादून के लिए नयी ट्रेन सेवा शुरू की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने भी इन मांगों को रेल अधिकारियों के पास रखा है. डीआरएम दीपक कश्यप ने स्वागत भाषण में कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि तीन दिनों के अंदर दूसरी नयी रेल सेवा शुरू हो रही है.
संचालन कामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव निरंकुश ने किया. कार्यक्रम में एडीआरएम रामाशीष यादव, मंडल के वरीय अधिकारी, भाजपा नेता सतीश सिन्हा, राधे श्याम केसरी, प्रमोद, मुन्ना कच्छप सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इस ट्रेन को चालक एस डी राम व सहायक चालक सत्येंद्र कुमार व गार्ड एएस तिर्की धनबाद तक लेकर गये. वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए वरीय डीएसटीइ हेमराज मीणा सहित अन्य अधिकारी सक्रिय रहे.
19 से नियमित होगी सेवा
इस ट्रेन की सेवा रांची से 19 व न्यू जलपाइगुड़ी से 20 फरवरी से नियमित कर दी जायेगी. यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रांची से खुलेगी और शुक्रवार को न्यू जलपाइगुड़ी पहुंचेगी. वहां से प्रत्येक शुक्रवार को प्रात: सवा पांच बजे खुलेगी और अगले दिन प्रात: साढ़े तीन बजे रांची पहुंचेगी. इसमें एसी टू टायर का एक व थ्री टायर के दो, छह स्लीपर व छह सामान्य श्रेणी के कोच के अलावा दो लगेज वैन रहेंगे. रांची से न्यू जलपाइगुड़ी की दूरी 838 किमी है.
कुली संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मंत्री से मुलाकात
रांची . रेलवे पोर्टर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से रांची रेलवे स्टेशन परिसर में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे रेस्ट रूम, मेडिकल सुविधा सहित अन्य सुविधा बढ़ाने की मांग की.
श्री सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए डीआरएम से इस पर विचार करने को कहा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व पार्षद विजय कुमार साहू कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें