36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा का भी होगा रजिस्ट्रेशन

रांची: रांची में चल रहे इ-रिक्शा का भी अब रजिस्ट्रेशन होगा. इ-रिक्शा चलानेवाले चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाना होगा. यह निर्णय रांची समाहरणालय स्थित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय में बुधवार को आरटीए राजेश कुमार बरवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में डीटीओ नागेंद्र पासवान व ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश शामिल […]

रांची: रांची में चल रहे इ-रिक्शा का भी अब रजिस्ट्रेशन होगा. इ-रिक्शा चलानेवाले चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाना होगा. यह निर्णय रांची समाहरणालय स्थित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय में बुधवार को आरटीए राजेश कुमार बरवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में डीटीओ नागेंद्र पासवान व ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश शामिल हुए. डीटीओ नागेंद्र पासवान ने इ-रिक्शा चालकों को बताया कि भारत सरकार के नियम के अनुसार उन्हें रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा. उन्होंने कहा कि इ-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन में आनेवाली तकनीकी परेशानी के बारे में भी बताया.

इ-रिक्शा में मोटर नंबर होता है, जबकि रजिस्ट्रेशन के लिए जो फॉरमेट बना हुआ है, वह इंजन व चेसिस नंबर का है. मोटर नंबर का फॉरमेट तैयार कर रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा. इसके लिए विभाग को भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 70 इ-रिक्शा शहर में चल रहे हैं. बैठक में इ-रिक्शा के चालकों, डीजल व पेट्रोल ऑटो के चालकों को तय किया हुआ भाड़ा सौंपने के लिए बुलाया गया था. लेकिन दोनों ऑटो चालक संघ बैठक में उपस्थित नहीं हुए. डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि दो मार्गो का भाड़ा अभी तय नहीं हुआ. इसलिए वे लोग बैठक में शामिल नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें