35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी में 35 हजार करोड़ का निवेश करेगा सेल

बंद पड़ी फर्टिलाइजर फैक्टरी का होगा पुनरुद्धार विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सिंदरी परियोजना को लेकर हुई बैठक राज्य सरकार परियोजना शुरू करने के लिए है प्रतिबद्ध रांची : सिंदरी में बंद पड़ी फर्टिलाइजर फैक्टरी का पुनरुद्धार होगा. न केवल फर्टिलाइजर फैक्टरी खुलेगी, बल्कि वहां एक स्टील प्लांट और एक पावर प्लांट भी लगाने की […]

बंद पड़ी फर्टिलाइजर फैक्टरी का होगा पुनरुद्धार
विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सिंदरी परियोजना को लेकर हुई बैठक
राज्य सरकार परियोजना शुरू करने के लिए है प्रतिबद्ध
रांची : सिंदरी में बंद पड़ी फर्टिलाइजर फैक्टरी का पुनरुद्धार होगा. न केवल फर्टिलाइजर फैक्टरी खुलेगी, बल्कि वहां एक स्टील प्लांट और एक पावर प्लांट भी लगाने की योजना है. इस्पात मंत्रलय व उर्वरक मंत्रलय दोनों मिल कर यहां प्लांट लगायेंगे. सेल इस काम को अंजाम देगा. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है.
प्रस्ताव के अनुसार, सिंदरी खाद कारखाना के पास 6,665 एकड़ जमीन है. इस पर 5.6 एमटीपीए के एक स्टील प्लांट की स्थापना की जायेगी. साथ ही एक हजार मेगावाट के कैप्टिव पावर प्लांट की स्थापना भी होगी. 1.5 एमटीए क्षमता की एक गैस आधारित फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना भी की जायेगी. इन तीनों परियोजनाओं पर लगभग 35 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस्पात मंत्रलय व रसायन एवं उर्वरक मंत्रलय इस कार्य को संयुक्त रूप से करेंगे.
विकास आयुक्त आरएस पोद्दार की अध्यक्षता में सिंदरी परियोजना को लेकर एक समीक्षा बैठक भी हुई. बैठक में उद्योग सचिव हिमानी पांडेय, इस्पात मंत्रलय के निदेशक डीबी सिंह व उर्वरक मंत्रलय के श्री सिंघल उपस्थित थे. विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को चालू कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
सेल इसके लिए पुनस्र्थापन नीति बनाये. किस तरह लोगों को समायोजित किया जायेगा. पूर्ण डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि एक से दो माह के अंदर यह काम कर लिया जायेगा. इसके बाद राज्य सरकार की सहमति से कारखाने की स्थापना की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें