Advertisement
थानों में फोर्स बढ़ायी गयी, 16 पैंथर मोबाइल लगाये गये
रांची : शहर में आपराधिक वारदात न हो, इसके लिए रांची पुलिस ने सोमवार को शहर के सभी 16 थानों व ओपी में अतिरिक्त 10-10 फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी. इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में एक-एक पैंथर मोबाइल दिये गये हैं. हर थाना व ओपी क्षेत्र के लिए एक-एक टीम का गठन किया गया […]
रांची : शहर में आपराधिक वारदात न हो, इसके लिए रांची पुलिस ने सोमवार को शहर के सभी 16 थानों व ओपी में अतिरिक्त 10-10 फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी. इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में एक-एक पैंथर मोबाइल दिये गये हैं. हर थाना व ओपी क्षेत्र के लिए एक-एक टीम का गठन किया गया है. यह टीम थाना क्षेत्र में औचक चेकिंग अभियान चलायेगी.
शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर चेकिंग के लिए पोस्ट बनाये गये हैं. शहर में कुल 27 सड़कों पर पोस्ट बनाये गये हैं. जहां पर पुलिस की तैनाती की गयी है. इस पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी शहर में प्रवेश करनेवाले और बाहर निकलने वाले वाहनों की चेकिंग करेंगे.
सुरक्षा इंतजाम का रिव्यू आज : डीआइजी मंगलवार को शहर के सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करेंगे. इसके बाद जरूरत पड़ने पर और अधिक सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. डीजीपी राजीव कुमार ने रांची पुलिस से कहा है कि जितनी चाहिए सुविधा दी जायेगी, लेकिन शहर में अपराध रुकना चाहिए. अपराधियों को पकड़ना जरूरी है.
40 मोटरसाइकिल की मांग : रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से और 40 बाइक की मांग की है. इनमें से 30 बाइक शहर के विभिन्न थानों की पुलिस को गश्ती के लिये उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं 10 बाइक ट्रैफिक पुलिस को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement