रांची: राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 91 लाख 46 हजार 829 थी. मतदाता पुनरीक्षण के बाद एक करोड़ 88 लाख 97 हजार 960 मतदाता रह गये हैं.
चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान सात लाख सात हजार 133 मतदाताओं के नाम जोड़े गये, जबकि नौ लाख 55 हजार 453 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये. चुनाव आयोग ने विधानसभा के मुताबिक सूची का प्रकाशन कर दिया है.