Advertisement
भोजन की गुणवत्ता की जांच
मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टियर ने किया रिनपास का निरीक्षण रांची/कांके : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली के स्पेशल रिपोर्टियर प्रो एस नारायण ने शुक्रवार को रिनपास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान की पाकशाला, ओपीडी, ओटी सह पुनर्वास केंद्र, पुरुष वार्ड संख्या-पांच, महिला ओटी, मशरूम उत्पादन केंद्र, महिला इनफरमरी वार्ड, बागान का निरीक्षण […]
मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टियर ने किया रिनपास का निरीक्षण
रांची/कांके : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली के स्पेशल रिपोर्टियर प्रो एस नारायण ने शुक्रवार को रिनपास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान की पाकशाला, ओपीडी, ओटी सह पुनर्वास केंद्र, पुरुष वार्ड संख्या-पांच, महिला ओटी, मशरूम उत्पादन केंद्र, महिला इनफरमरी वार्ड, बागान का निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों व मरीजों से भी बातचीत भी की.
उन्होंने पाकशाला में मरीजों को दिये जानेवाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की. ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों के अभिभावकों से इलाज के संबंध में जानकारी ली. महिला ओटी में जा कर उन्होंने मरीजों द्वारा सिलाई-कढ़ाई को देखा और महिला मरीजों से बातचीत की.
महिला इनफरमरी वार्ड में जाकर ढाका निवासी महिला मरीज पोडो के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली. संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति एवं पढ़ाई के संबंध में पूछा. प्रो नारायण ने निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह, उपनिदेशक विनय कुमार सिंकु, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार नाग से संस्थान के क्रियाकलापों, शैक्षणिक व्यवस्था, सफाई, मरीजों को दिये जानेवाले भोजन, भरती मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली. डॉ अमूल रंजन ने आयोग के रिपोर्टियर प्रो एस नारायण को बताया कि संस्थान में स्थायी निदेशक के नहीं होने से प्रभारी निदेशकों को कामकाज करने में परेशानी होती है.
प्रबंध कार्यकारिणी समिति काम ठीक से नहीं कर रही
एनएचआरसी के स्पेशल रिपोर्टियर प्रो एस नारायण ने कहा कि संस्थान में प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. संस्थान में नन टीचिंग के 599 पदों में से 344 पद खाली हैं. टीचिंग के 76 में से 58 पद खाली हैं. अतिरिक्त पदों के सृजन की भी आवश्यकता है.
डॉ वीरेंद्र व डॉ शीला पर होगी कार्रवाई
प्रो नारायण ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली हैं कि संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत डॉ वीरेंद्र प्रसाद व पैथोलॉजिस्ट डॉ शीला रानी ठीक से डय़ूटी नहीं कर रहे हैं. वे इन पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार से शिकायत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement