17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर अफसरों के खिलाफ टिप्पणी

रांची : पाटन (डालटेनगंज) में पदस्थापित वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) आनंद कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति क्षेत्रीय वन संरक्षक, पलामू ने वन विभाग से मांगी है. श्री कुमार पर फेसबुक में अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है. उन पर आइटी एक्ट की धारा 2000 (अंडर सेक्शन 72) के तहत प्राथमिकी दर्ज […]

रांची : पाटन (डालटेनगंज) में पदस्थापित वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) आनंद कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति क्षेत्रीय वन संरक्षक, पलामू ने वन विभाग से मांगी है. श्री कुमार पर फेसबुक में अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है.
उन पर आइटी एक्ट की धारा 2000 (अंडर सेक्शन 72) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी गयी है.
श्री कुमार ने इससे पूर्व जिन अधिकारियों पर आरोप लगाया है, उनकी लिखित शिकायत वन सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्य सचिव, गृह सचिव तथा मुख्यमंत्री से भी की गयी है. एक अधिकारी पर 11 करोड़ रुपये की गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. एक अधिकारी पर अवैध रूप से नियुक्त होने तथा अवैध रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी के रूप में काम करने का आरोप लगाया गया है. उन पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है.
लातेहार जिले में अधिकारियों की मिलीभगत से 438 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप भी लगाया है. इसकी जांच उपायुक्त स्तर से करायी जा रही है. श्री कुमार ने पूरे मामले में विभागीय सचिव और विभाग के विशेष सचिव के भी शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि ऐसे अधिकारी भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं.
क्या कहना है आनंद का
रेंजर आनंद कुमार का कहना है कि मैंने जो भी आरोप लगाया है, सब सही है. मैं बार-बार लिखित शिकायत विभाग से कर रहा था. विभाग ने नहीं सुनी, तो मजबूरन सोशल मीडिया में आना पड़ा. मैं वरीय अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि पूरे मामले की सीबीआइ जांच करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें