जोजोहातू के समीप सुबह पांच बजे पुलिस पहुंची तो पंडा मुंडा एक थैली लेकर कहीं जा रहा था. पुलिस को देख वह भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में थैली से नक्सली परचा, साहित्य सहित कपड़े का एक बड़ा बैनर बरामद किया गया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि बैनर को 31 जनवरी की रात खूंटी शहर में लगाना था. एसपी ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पांच हत्याकांडों में अपने शामिल होने की बात स्वीकारी. पूछताछ में उसने गिरोह के कई ठिकानों का पता बताया है जिस पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Advertisement
कुंदन पाहन का मुख्य सहयोगी पंडा मुंडा गिरफ्तार
खूंटी: खूंटी पुलिस नेभाकपा माओवादी के नक्सली पंडा मुंडा उर्फ पंडित को बारीपीड़ी गांव के निकट गिरफ्तार कर लिया. पंडा मुंडा जोनल कमांडर कुंदन पाहन का दायां हाथ माना जाता है. पुलिस के समक्ष उसने पांच हत्याकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इनमे दुबराज सिंह मानकी, नागी देवी, बुधू मुंडा, बिरसी मुंडाइन सहित एक अन्य […]
खूंटी: खूंटी पुलिस नेभाकपा माओवादी के नक्सली पंडा मुंडा उर्फ पंडित को बारीपीड़ी गांव के निकट गिरफ्तार कर लिया. पंडा मुंडा जोनल कमांडर कुंदन पाहन का दायां हाथ माना जाता है. पुलिस के समक्ष उसने पांच हत्याकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इनमे दुबराज सिंह मानकी, नागी देवी, बुधू मुंडा, बिरसी मुंडाइन सहित एक अन्य हत्या शामिल है. पंडा मुंडा ने बताया कि कुंदन पाहन के साथ वह पांच साल काम कर चुका है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह एसपी अनीस गुप्ता एवं एसडीपीओ दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि बोंगामद निवासी नक्सली पंडा मुंडा बारीपीड़ी क्षेत्र में है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम का गठन किया. इसमें डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज के नेतृत्व में सीआरपीएफ की 94वीं व 133वीं बटालियन के जवान, खूंटी थाना के दारोगा अरुण कुमार दुबे एवं सअनि सुंदर हेंब्रम के नेतृत्व में जिला पुलिस की दो टीमों को बारीपीड़ी क्षेत्र में भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement