Advertisement
नयी तकनीक: ट्रैफिक नियम तोड़ने का अब पुलिस के पास रहेगा रिकॉर्ड, शहर में कटने लगा ई-चालान
रांची: हरमू के सहजानंद चौक पर ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने इ-चालान शुरू किया. शुक्रवार दिन के 12 से एक बजे तक इ-चालान के जरिये वाहनों से जुर्माना वसूला गया. एक घंटे में 43 वाहनों से इ-चालान के जरिये 9410 रुपये वसूले गये. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि झारखंड के इ-चालन का सॉफ्ट वेयर अन्य […]
रांची: हरमू के सहजानंद चौक पर ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने इ-चालान शुरू किया. शुक्रवार दिन के 12 से एक बजे तक इ-चालान के जरिये वाहनों से जुर्माना वसूला गया. एक घंटे में 43 वाहनों से इ-चालान के जरिये 9410 रुपये वसूले गये. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि झारखंड के इ-चालन का सॉफ्ट वेयर अन्य मेट्रो सिटी ही नहीं , बल्कि बेंगलुरु के सिस्टम से भी अच्छा है.
तीन बार से अधिक पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द होगा
ट्रैफिक एसपी ने कहा तीन बार से अधिक पकड़े जाने पर वाहन चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. इ-चालान का सारा डाटा पुलिस विभाग के कंप्यूटर में फीड रहेगा. उसमें वाहन चालकों के नियम तोड़ने की धारा के तहत काटा गये जुर्माना का जिक्र रहेगा. इसके आधार पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी.
एसपी के रिश्तेदार ने भी भरा जुर्माना
निगरानी एसपी राजकुमार लकड़ा का एक रिश्तेदार बिना हेलमेट के सहजानंद चौक के पास से गुजर रहा था. उसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद वह चालन काट रहे जगन्नाथपुर(ट्रैफिक) थाना प्रभारी संतोष कुमार को अपना परिचय दिया, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी और जुर्माना वसूला.
प्रज्ञा केंद्र में जमा होगी जुर्माने की राशि
मौके पर जुर्माने की राशि नहीं देने पर राशि ट्रैफिक पुलिस या प्रज्ञा केंद्र में जमा की जा सकती है. तीन दिन के अंदर जुर्माना की राशि जमा नहीं करने पर उस वाहन के चालक का डिटेल कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया जायेगा.
क्या है इ-चालान
इ-चालान के संबंध में ट्रैफिक एसपी वाइ एस रमेश ने बताया कि इसमें वाहन चालकों को पकड़े जाने पर उनका नाम, गाड़ी नंबर, लाइसेंस नंबर, मोबाइल नंबर आदि डाला जायेगा और उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जायेगा. जिस वाहन चालक के पास अपना मोबाइल नहीं होगा, उनके रिश्तेदार के मोबाइल पर सारी जानकारी भेजी जायेगी. पकड़े गये वाहन चालकों का सारा डाटा रखा जायेगा.
एफएम पर प्रसारित होगी जाम की सूचना
अब रोड की जाम की सूचना एफएम रेडियो पर प्रसारित की जायेगी. यह सूचना हर आधे घंटे पर अपडेट होती रहेगी. सूचना मिलने पर वाहन चालक उसओर नहीं जायेंगे और उस रोड में वाहनों का बोझ भी कम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement