Advertisement
हत्या कर थप्पड़ का बदला लिया पार्षद से
रांची: धुर्वा के डैम साइड निवासी पार्षद रत्नेश सिंह ने राजीव रंजन सिंह को एक थप्पड़ मारा था. इस वजह से उसने गत 29 नवंबर को रत्नेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह बात राजीव ने पुलिस से पूछताछ में कही है. हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर, देसी कट्टा सहित अन्य हथियार […]
रांची: धुर्वा के डैम साइड निवासी पार्षद रत्नेश सिंह ने राजीव रंजन सिंह को एक थप्पड़ मारा था. इस वजह से उसने गत 29 नवंबर को रत्नेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह बात राजीव ने पुलिस से पूछताछ में कही है. हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर, देसी कट्टा सहित अन्य हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसएसपी के अनुसार रत्नेश ने पूछताछ में कहा है कि वह जुआ खेलता था, जबकि रत्नेश सिंह जुआ चलवाता था. कई बार रत्नेश ने जुए का पैसा लूट लिया था. इस वजह से उसकी रत्नेश से रंजिश थी. बदला लेने के राजीव अपने सहयोगियों के साथ रत्नेश सिंह के घर पहुंचा. वहां पार्षद को बुलाया, प्रणाम भैया कहा और तीन गोली मार दी.
एसएसपी के अनुसार 29 जनवरी को सूचना मिली थी कि राजीव रंजन को नगड़ी के पतराटोली में देखा गया है. इसके बाद नगड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान बालालौंग की ओर से एक आदमी पीठ पर बैग लटकाये रिंग रोड मोड़ की ओर आता देखा गया, जिसे पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम राजीव रंजन सिंह बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से दो लेडेड देसी कट्टा, पॉकेट से 25,400 रुपये नकद और बैग से एक रिवाल्वर और .315 की दो गोलियां बरामद हुई.
राजीव को रिमांड पर लेगी पुलिस
एसएसपी के अनुसार राजीव रंजन से अरगोड़ा और नगड़ी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंपों में लूटकांड के मामले में पूछताछ हुई. राजीव रंजन का कहना है कि लूटकांड में वह शामिल नहीं था. घटना में राजू गोप और उसका एक साथी शामिल था. आरंभिक जांच में मिले तथ्य के अनुसार पुलिस को लूट की घटना में राजीव रंजन पर संदेह है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
नगर निगम के बाहर मारना चाहता था रत्नेश को
राजीव रंजन सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह पार्षद रत्नेश सिंह की हत्या नगर निगम के बाहर भी करना चाहता था. इसके लिए उसने रत्नेश का कई बार पीछा किया था, लेकिन मौका नहीं मिल पाया. तब राजीव रंजन ने घर में ही उसकी हत्या कर दी.
कई लोग थे निशाने पर
एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार राजीव रंजन कुछ और लोगों की हत्या करनेवाला था. इसकी जानकारी पूछताछ में राजीव ने पुलिस को दी है. राजीव रंजन ने कुछ नक्सलियों से भी अपने संपर्क होने की जानकारी पुलिस को दी है. राजीव उनसे मुलाकात भी कर चुका है. नक्सलियों से संपर्क के बिंदु पर सत्यापन किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद राजीव रंजन अपना इलाज करवाने वेल्लोर भाग गया था. वापस आने पर वह पुलिस से बचने के लिए सरायकेला, लोहरदगा और बूंडू सहित अन्य इलाके में छिप कर रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement