लातेहार/रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सरयू क्षेत्र में आजादी के 60 वर्षो बाद भी विकास नहीं हुआ. केंद्र सरकार इस क्षेत्र का विकास करने के लिए तत्पर है. अभी आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. शीघ्र ही अन्य 19 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की अनुमति दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुविधा बहाल करना सरकार का कर्तव्य है. श्री रमेश शहर के बहुउद्देशीय भवन में कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल, रांची द्वारा आयोजित मेगा नेत्र जांच शिविर के उदघाटन मौके पर बोल रहे थे. पूछे जाने पर कि नक्सली क्षेत्रों में योजनाएं पूर्ण नहीं होती हैं, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा : सरयू क्षेत्र में ये योजनाएं नौ माह में पूरी होंगी. इसकी मैं गारंटी लेता हूं.
पत्रकारों के एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने स्वीकार किया कि मनरेगा में भ्रष्टाचार एवं घोटाले हुए हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत पूरे झारखंड में 78 हजार कुओं का निर्माण कराया गया है. तालाब एवं भूमि समतलीकरण का कार्य कराया गया है. भ्रष्टाचार की जांच हो रही है.