घायल का इलाज गुरुनानक अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद अपराधी काले रंग की स्कूटी से फरार हो गये. इधर, सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट, इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह व हिंदपीढ़ी थानेदार दुकान पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
Advertisement
वारदात. नकाबपोश अपराधियों ने बोला धावा, 30 हजार नकद व कपड़े लूटे
रांची: मेन रोड स्थित मुफ्ती नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की शाम लगभग 7.15 बजे तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधी 30 हजार रुपये नकदी समेत बड़े बैग में जींस, शर्ट आदि लूट कर ले गये. इस दौरान अपराधियों ने कर्मचारियो के साथ मारपीट भी की, वहीं विरोध करने पर संचालक […]
रांची: मेन रोड स्थित मुफ्ती नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की शाम लगभग 7.15 बजे तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधी 30 हजार रुपये नकदी समेत बड़े बैग में जींस, शर्ट आदि लूट कर ले गये. इस दौरान अपराधियों ने कर्मचारियो के साथ मारपीट भी की, वहीं विरोध करने पर संचालक देवेंद्र सिंह को पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया.
क्या है मामला
संचालक के भाई नरेंद्र सिंह उर्फ पम्मी ने बताया कि काले रंग की स्कूटी से तीनों अपराधी वहां पहुंचे थे. तीनों मंकी कैप से चेहरे को छुपाये हुए थे. उनलोगों ने पहले जींस देखी. उस समय कैश काउंटर पर कर्मचारी अमरजीत बैठा था. अपराधियों ने एक हजार के रेंज की जींस मांगी. जब दूसरे कर्मचारी इमरान ने बताया कि यहां दो हजार से तीन हजार के रेंज का जींस मिलता है. उसके बाद वे बाहर निकल गये. तीनों बगल के फेब्रिका स्थित दुकान में भी गये. फेब्रिका में बताया गया कि यहां लड़कियों का सूट मिलता है. फिर से वे लोग वापस मुफ्ती आये और कैश काउंटर में बैठे अमरजीत पर हथियार तान दी और कहा कि जितना कैश है दो, जबकि दो अपराधी जींस व अन्य कपड़ा बड़ा बैग में डालने लगे. विरोध करने पर तीनों मारपीट पर उतारू हो गये. उसी दौरान तीसरा कर्मचारी प्रेम टय़ूब लेकर दुकान के अंदर आया, तो अपराधियों ने उसके साथ भी मारपीट की. तब तक देवेंद्र सिंह अंदर आये और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, तब अपराधियों ने उन पर हथियार के बट से हमला किया. बाद में तीनों भाग निकले.
..मैं रॉबिन हुड हूं
मंकी कैप से अपना चेहरा ढ़के हुए एक अपराधी ने सीसीटीवी कैमरे की तरफ अपना चेहरा कर कहा, लो मेरा फोटो लो, मैं रॉबिन हुड हूं. देखते हैं कौन मेरा क्या बिगाड़ लेते हैं. संचालक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा चार दिनों से खराब है. उसका हार्ड डिस्क खराब है.
फुटेज आने से शीघ्र पकड़े जाते अपराधी: डीएसपी ने कहा कि पुलिस वाले हर दुकानवालों को सीसीटीवी कैमरा हमेशा ठीक रहने की निर्देश देते रहते हैं. यदि कैमरा ठीक रहता, तो फुटेज के जरिये अपराधी शीघ्र पकड़े जाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement