35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

झुमरीतिलैया: तिलैया के प्रसिद्ध व्यवसायी व छाबड़ा हार्डवेयर स्टोर के मालिक हरभजन छाबड़ा (75) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार शाम 7.30 बजे की है. बाइक से दो नकाबपोश हमलावर छाबड़ा हार्डवेयर स्टोर पहुंचे. हरभजन छाबड़ा अपने कर्मचारी विजय के साथ दुकान में थे. अपराधियों की मांग पर स्टाफ ने छिटकनी […]

झुमरीतिलैया: तिलैया के प्रसिद्ध व्यवसायी व छाबड़ा हार्डवेयर स्टोर के मालिक हरभजन छाबड़ा (75) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार शाम 7.30 बजे की है. बाइक से दो नकाबपोश हमलावर छाबड़ा हार्डवेयर स्टोर पहुंचे. हरभजन छाबड़ा अपने कर्मचारी विजय के साथ दुकान में थे.

अपराधियों की मांग पर स्टाफ ने छिटकनी दी, पर अलग क्वालिटी की मांगी गयी. मालिक हरभजन छाबड़ा ने नहीं होने की बात कही, तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. एक गोली पेट व दूसरी गोली हाथ में लगी. इस दौरान वहां से सरस्वती पूजा का विसजर्न जुलूस गुजर रहा था. इस कारण किसी को कुछ पता नहीं चला. दोनों अपराधी भाग निकले.

घायल छाबड़ा को तत्काल निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. देर रात विधायक डॉ नीरा यादव, एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम व थाना प्रभारी केपी यादव अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. शहर के कई व्यवसायी भी अस्पताल पहुंचे. घटना के विरोध में मंगलवार सुबह 9.30 बजे व्यवसायियों ने सुरक्षा व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक के पास रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. एएसपी नौशाद आलम व एसडीओ लियाकत अली के समझाने पर ढ़ाई घंटे बाद रोड जाम हटाया गया.

वसूली करती है पुलिस : विधायक

अस्पताल पहुंची भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने पत्रकारों से कहा कि पिछले कुछ दिनों से शहर में शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के पैंथर जवान पेट्रोलिंग नहीं कर वसूली में लगे रहते हैं. जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. उन्होंने एसपी संगीता कुमारी को इसमें सुधार लाने को कहा.

शीघ्र पकड़े जायेंगे अपराधी : एएसपी : एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि टास्क फोर्स का गठन किया गया है. अपराधी शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे. किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया, इसका पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें