Advertisement
युवक घायल, लोगों ने कार में तोड़फोड़ की
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप रविवार को करीब चार बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार परमेश्वर महतो घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत गुरुनानक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप रविवार को करीब चार बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार परमेश्वर महतो घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत गुरुनानक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. कार में सवार लोग जान बचा कर किसी तरह वहां से भाग निकलने में सफल रहे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे.
कार चालक युवक ने पहले एक महिला को धक्का मारा, जिसमें महिला को मामूली चोट लगी. उसके बाद उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. इस वजह से कार बेकाबू हो गयी और बाइक सवार परमेश्वर महतो उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते ही कार में सवार लोग वहां से भाग निकले.
पुलिस के अनुसार घायल युवक भी चुटिया क्षेत्र का रहनेवाला है, जबकि कार सवार लोग भी चुटिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement