रांची : प्रभात खबर व रेडियो धूम (104.8 एफएम) के तत्वावधान में दो दिवसीय कैरियर फेयर अवसर-2013 शनिवार को होटल कैपिटोल हिल में शुरू हुआ. फेयर के मुख्य प्रायोजक ज्ञान बिहार यूनिवर्सिटी, एजुकेशनल पार्टनर निलई यूनिवर्सिटी, नॉलेज पार्टनर जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनिसिएटिव है.
फेयर का उदघाटन सुबह दस बजे हुआ. फेयर में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने आकर संस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की. यहां कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, पटना, चेन्नई, मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, पंजाब, रांची, बेंगलुरु समेत देश के अन्य शहरों के शिक्षण संस्थानों ने अपना स्टॉल लगाया है.
शनिवार को विद्यार्थियों ने आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल, पारा मेडिकल, डेंटल, नर्सिग, बायोटेक्नोलॉजी, एविएशन, एयर होस्टेस व हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट समेत अन्य कोर्स के बारे में जानकारी ली.
फेयर में कला, विज्ञान व वाणिज्य विषय के विद्यार्थियों को ऑनस्पॉट काउंसलिंग व एडमिशन का सुविधा दी जा रही है. फेयर रविवार को सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा.