Advertisement
इसलाम नगर मामले की सुनवाई
28 को होगी विस्तृत सुनवाई रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को इसलाम नगर से हटाये गये अतिक्रमण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तिथि निर्धारित […]
28 को होगी विस्तृत सुनवाई
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को इसलाम नगर से हटाये गये अतिक्रमण से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर दायर अवमानना याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तिथि निर्धारित की.
इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता (एएजी) जय प्रकाश ने खंडपीठ से आग्रह किया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के आधार पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाये. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मो शकील ने अवमानना याचिका दायर कर हाइकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने का आग्रह किया है.
इस तरह पुनर्वास करें जिससे सौहाद्र्र बना रहे
रांची : इसलाम नगर के विस्थापितों की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मांग की गयी कि इसलाम नगर, नागा बाबा खटाल, पहाड़ी टोला के विस्थापितों को इस तरह बसाया जाये, जिसमें दोनों समुदाय के लागों के बीच सौहाद्र्र बना रहे व जान माल की सुरक्षा भी बनी रहे.
बैठक शुक्रवार को इसलाम नगर मदरसा में हुई, जिसमें मो इमरान, मो खलील, मो जैनुल, मो तसलीम, मो सलीम समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement