रांची: राजद ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए पार्टी का मसौदा तैयार कर लिया है. राजद की ओर से 28 बिंदु सुझाये गये हैं. पार्टी ने पिछड़ों के लिए राज्य में मंडल कमीशन की सिफारिश के अनुरूप 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है.
पार्टी का कहना है कि राज्य में पिछड़े वर्ग के लोगों को अभी 12 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. वहीं राज्य में अनुसूचित जाति के आरक्षण को 10 से 14 प्रतिशत करने की मांग की है. इसके साथ ही पार्टी ने साझा कार्यक्रम में अल्पसंख्यक और ग्रामीण विकास कार्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया है.
मदरसों में मिड डे मील और मदरसा बोर्ड की स्थापना को साझा कार्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा गया है. साथ ही पंचायत स्तर पर 1000 इंदिरा आवास बनाने की योजना लागू करने की बात कही है. राजद ने कहा है कि साझा कार्यक्रम में तय होना चाहिए कि राज्य भर में तीन महीने के अंदर राशन कार्ड बांटे जायेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का एजेंडा बता दिया है.