रांची: भरत रत्न जेआरडी टाटा के 109वीं जन्मदिन पर तीसरा जेआरडी टाटा मेमोरियल लेक्चर का आयोजन 29 जुलाई को एक्सआइएसएस सभागार में किया जा रहा है.
इसमें मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू विवि (जेएनयू) के एमिरेट्स प्रोफेसर योगेंद्र सिंह होंगे. दिन के 11.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आइआइसीएम के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो सुदीप घोष करेंगे. विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील, जमशेदपुर के वीरेन रमेश भुटा होंगे. आगंतुकों का स्वागत एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्सियस एक्का एसजे करेंगे.
जेआरडी टाटा चेयर प्रोफेसर डॉ अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि इस अवसर पर मेमोरियल लेर बुक द विलेज एंड बियोंड : डायलेक्टिक ऑफ इंडियाज सोशल एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट का विमोचन भी किया जायेगा. कार्यक्रम में 15 मिनट प्रश्नोत्तरी के लिए रखे गये हैं. एक्सआइएसएस के सहायक निदेशक रंजीत पास्कल टोप्पो भी अपना संबोधन देंगे. कार्यक्रम का समापन अपराह्न् 2.05 बजे होगा. पुस्तक के संबंध में लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं.