निर्माण कार्य में घालमेल की स्थिति देख मेयर वापस निगम आयी. उन्होंने निगम के अपर नगर आयुक्त को पत्र लिख कर निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता एसके ठाकुर, जेइ विनय कुमार व शशि सिंह को अविलंब कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये, साथ ही उन्हें तुरंत सस्पेंड किया जाये. निरीक्षण कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता विनय भगत आदि उपस्थित थे.
Advertisement
मेयर ने नाली निर्माण में पकड़ी गड़बड़ी, कागज पर काम दिखा कर हो रही है बंदरबांट
रांची: मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को रांची नगर निगम द्वारा किये जा रहे कई विकास कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण कार्यक्रम में मेयर ने पाया कि कागज में जिस नाली को 80 प्रतिशत पूरा दिखाया जा रहा है, वह नाली 50 प्रतिशत तक भी नहीं बनी है. इतना ही नहीं जो नाली बनी भी […]
रांची: मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को रांची नगर निगम द्वारा किये जा रहे कई विकास कार्यो का निरीक्षण किया. निरीक्षण कार्यक्रम में मेयर ने पाया कि कागज में जिस नाली को 80 प्रतिशत पूरा दिखाया जा रहा है, वह नाली 50 प्रतिशत तक भी नहीं बनी है. इतना ही नहीं जो नाली बनी भी है, उसकी गुणवत्ता काफी खराब है.
निरीक्षण में क्या खामियां पायी गयीं
जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. स्टेडियम के सामने ही नाली का निर्माण किया जा रहा है, जिसे पेपर में 80 प्रतिशत पूरा दिखाया गया है, जबकि नाली 50 प्रतिशत भी नहीं बनी है. नाली टूट भी रही है. वार्ड नं 16 के चटर्जी बंगला चर्च रोड बहू बाजार में नाली निर्माण कार्य 40 प्रतिशत दिखाया गया है, जो कि अब तक शुरू भी नहीं हुआ है. वार्ड नं 51 के फ्रेंड्स कंपाउंड चौक से मेन नाली का निर्माण भी बहुत खराब तरीके से हो रहा है. यहां एक और नाली बन रही है, दूसरी ओर नाली टूट भी रही है. वार्ड 53 हटिया कल्याणपुर में सुबोध तिर्की के मकान से लेकर भौरा किस्पोट्टा के घर तक नाली निर्माण कार्य 15 दिनों पहले ही किया गया है, वहां नाली अभी ही आधी टूट चुकी है. वार्ड 55 में दीपक ठाकुर के मकान से संतोष साहू के मकान तक नाली निर्माण किया जाना था, जबकि निर्माण कार्य इन दोनों के घर से काफी दूर किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement