नयी दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, और झारखंड कांग्रेस प्रभारी बीके हरि प्रसाद सोमवार को झारखंड के दौर पर जा रहे हैं. झारखंड यात्र के दौरान ये दोनों प्रदेश के नेताओं और झामुमो के साथ बैठक कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम व समन्वय समिति को अंतिम रूप देंगे.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस यात्र में कांग्रेस कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किये जानेवाले नेताओं की भी घोषणा की जा सकती है. 29 जुलाई को मंत्री बननेवाले कांग्रेस के विधायकों की घोषणा की संभावना है. गौरतलब है कि प्रदेश में झामुमो व कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस के कोटे से राजेंद्र सिंह को मंत्री बनाया गया है.