रांची : सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने का आदेश मिलने के बाद जेल प्रशासन ने शनिवार की शाम बिनोद सिन्हा को छोड़ दिया. बिनोद सिन्हा मधु कोड़ा के सहयोगी हैं. सीबीआइ, इडी द्वारा घोटाले के सिलसिले में दर्ज मामलों में वह जेल में बंद थे.
राजीव गांधी विद्युतीकरण घोटाला मामले में आरोपी बिनोद सिन्हा को दो–दो लाख रुपये के दो मुचलके पर रिहा किया गया है. करीब ढाई साल से वह जेल में थे.