24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक ख्रिस्तान डेरा महोत्सव एक को

रांची: जीइएल चर्च के 158वें ऐतिहासिक ख्रिस्तान डेरा महोत्सव के लकी ड्रॉ के लिए मोडरेटर, बिशप जोहन डांग ने सोमवार को पुरस्कार जारी किये. इस मौके पर महासचिव एलियाजर टोपनो, अटल खेस, पादरी जोसफ सांगा, सुबोध बारला, सेनेत कुल्ला, पादरी सेजन डांग व अन्य मौजूद थे. यह महोत्सव इस कलीसिया के प्रारंभिक मसीहियों व बेथेसदा […]

रांची: जीइएल चर्च के 158वें ऐतिहासिक ख्रिस्तान डेरा महोत्सव के लकी ड्रॉ के लिए मोडरेटर, बिशप जोहन डांग ने सोमवार को पुरस्कार जारी किये. इस मौके पर महासचिव एलियाजर टोपनो, अटल खेस, पादरी जोसफ सांगा, सुबोध बारला, सेनेत कुल्ला, पादरी सेजन डांग व अन्य मौजूद थे. यह महोत्सव इस कलीसिया के प्रारंभिक मसीहियों व बेथेसदा आवासीय स्कूल के 120 बच्चों द्वारा सन 1857 के अगस्त से सितंबर महीने में डुमरगड़ी, बिलसेरेंग में शरण ले कर अपने विश्वास की रक्षा करने के उपलक्ष्य में एक फरवरी को मनाया जायेगा.
धूमधाम से मना डिवाइन सेवियर चर्च का पल्ली दिवस : डिवाइन सेवियर चर्च, भीठा का पल्ली दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया़ इस मौके पर पल्ली के सदस्यों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया और भीठा को एक सुगठित व अनुशाषित पल्ली बनाने का संकल्प लिया़ फादर राजेश टोप्पो, फादर लिजो टी जोसफ, फादर ललित केरकेट्टा ने अनुष्ठान संपन्न कराया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए.
सिस्टर जेम्स के धर्मसमाजी जीवन के 50 साल : उसरुलाइन धर्मसमाज की सिस्टर जेम्स सोरेंग के धर्मसमाजी जीवन के 50 साल पूरे होने पर धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी गयी़ यह अनुष्ठान फादर विनोद बिलुंग, फादर विनय गुड़िया ने उसरुला निकेतन, कुम्हारटोली में संपन्न कराया गया. इस मौके पर सिस्टर एमरेंसिया व अन्य उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें