35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से नो हेलमेट, नो पेट्रोल

रांची : शनिवार से हेलमेट नहीं पहननेवालों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. शुक्रवार को अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल व जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि बगैर हेलमेटवाले लोगों को पेट्रोल न दें. यही नहीं सभी […]

रांची : शनिवार से हेलमेट नहीं पहननेवालों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. शुक्रवार को अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल व जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की.
उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि बगैर हेलमेटवाले लोगों को पेट्रोल न दें. यही नहीं सभी पेट्रोल पंपों में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ लिखा स्लोगन चिपकाने को भी कहा गया है. श्री पासवान ने कहा कि इसे कड़ाई से लागू करें. लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है. पेट्रोल पंप के संचालकों ने कहा कि यह नियम पूर्व में केके सोन के समय भी लागू किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद इसमें सुस्ती आ गयी.
श्री पासवान ने कहा कि इस स्लोगन का हर हाल में पालन किया जाये. यह पेट्रोल पंप संचालकों का भी दायित्व है कि वे लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें. बैठक में जिला प्रशासन के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
वाहनों की जांच जारी रहेगी : जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने कहा कि वाहनों की जांच जारी रहेगी. शुक्रवार को दो पहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करनेवाले कई वाहनों से शुल्क वसूला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें