35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिला पीटीपीएस के अधिग्रहण का प्रस्ताव

रांची : एनटीपीसी द्वारा पतरातू स्थित पतरातू थर्मल पावर प्लांट(पीटीपीएस) व प्रस्तावित 1320 मेगावाट के नये पावर प्लांट के अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया गया है. यह प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में एनटीपीसी से पीटीपीएस के लिए सहयोग की अपील की गयी थी. इसके बाद एनटीपीसी […]

रांची : एनटीपीसी द्वारा पतरातू स्थित पतरातू थर्मल पावर प्लांट(पीटीपीएस) व प्रस्तावित 1320 मेगावाट के नये पावर प्लांट के अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया गया है. यह प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया है.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में एनटीपीसी से पीटीपीएस के लिए सहयोग की अपील की गयी थी. इसके बाद एनटीपीसी ने पीटीपीएस के पूर्ण अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया है. इसके बदले राज्य को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव दिया गया है. इस बाबत एनटीपीसी ने ऊर्जा सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे के समक्ष एक प्रजेंटेशन दिया.
ऊर्जा सचिव द्वारा कहा गया है कि इस मुद्दे की पहले समीक्षा की जायेगी. इसके बाद सरकार के समक्ष रखा जायेगा. सरकार इस पर जो उचित निर्णय लेगी, वही होगा. एनटीपीसी अधिकारियों को विस्तार से प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. वर्ष 2010 में भी एनटीपीसी द्वारा पीटीपीएस के लिए ज्वाइंट वेंचर करने का प्रस्ताव दिया गया था.
इसके तहत 74 फीसदी हिस्सेदारी एनटीपीसी की और 24 फीसदी हिस्सेदारी झारखंड की रखी गयी थी. बाद में झारखंड पेसा द्वारा भारी विरोध व हड़ताल की वजह से सरकार को इस प्रस्ताव को वापस लेना पड़ा था.
क्या है नये प्रस्ताव में
सूत्रों ने बताया कि एनटीपीसी ने आरंभिक रूप से प्रस्ताव दिया है. इसके तहत पीटीपीएस के वर्तमान प्लांट और प्रस्तावित 1320 मेगावाट के पावर प्लांट के शत-प्रतिशत अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही उत्पादन कंपनी को भविष्य में आवंटित होने वाली बनहरदी कोल ब्लॉक के अधिग्रहण का भी प्रस्ताव है.
पीटीपीएस में कार्यरत कर्मचारियों के बाबत कहा गया है कि विस्तृत प्रस्ताव में इसका जिक्र किया जायेगा. एनटीपीसी द्वारा राज्य सरकार से भूमि व जल के एवज में सस्ती दरों पर बिजली देने का प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि सरकार के समक्ष अभी यह प्रस्ताव विचाराधीन और आरंभिक स्तर पर ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें