40 दुकानें हटायी गयीं
रांची : राजधानी में रोड जाम की समस्या सुधारने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसके तहत गुरुवार को चर्च रोड से डेलीमार्केट के सामने निकलने वाली सड़क पर लगी करीब 40 दुकानों को हटाया गया.
इसके बाद अभियान चर्च कॉम्प्लेक्स से बिग बाजार तक चला. हालांकि मेन रोड के सभी दुकानदारों को दुकान से बाहर किसी चीज को नहीं निकल कर रखने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान नो पार्किग में लगे कई वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त किया गया. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार मिश्र, थाना प्रभारी प्रमोद रंजन समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. टीम के साथ दो क्रेन व ट्रैक्टर भी था.