रांची: राजधानी के निजी स्कूलों में गुरुवार को बच्चों की उपस्थिति कम रही. अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को स्कूलों में 40 से 50 फीसदी कम बच्चे आये. जिन स्कूलों ने एसएमएस के माध्यम से स्कूल खुले रहने की सूचना अभिभावकों की दी, उन स्कूलों में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा 10 से 15 फीसदी कम बच्चे पहुंचे.
ज्ञात हो कि ट्रांसपोर्टरों ने अपनी मांगों को लेकर 25 जुलाई को शहर में चक्का जाम का आह्वान किया था. ट्रांसपोर्टरों के आंदोलन के कारण स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को 25 जुलाई को स्कूल बंद रहने की सूचना दे दी थी. मगर सरकार से वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टरों ने 24 जुलाई की शाम को आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने भी स्कूल खोलने की घोषणा कर दी. हालांकि कई विद्यालय बंद रहे. स्कूल खोलने की जानकारी अभिभावकों को समय पर नहीं मिलने के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके.
सूचना के अभाव में छूट गयी बस
अभिभावकों व बच्चों को स्कूल खुलने की सूचना समय पर नहीं मिलने के कारण सुबह में बच्चे समय पर बस स्टॉप नहीं पहुंच पाये. इस कारण कई बच्चों की बस छूट गयी. हालांकि स्कूल के आस–पास रहने वाले अभिभावकों ने तो बच्चों को खुद से स्कूल छोड़ दिया, लेकिन स्कूल से दूर–दराज रहने वाले बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं पहुंचा सके.