Advertisement
पांच दिनों में 39,636 अभ्यर्थी शामिल
सेना बहाली : टेक्निकल पद व नर्सिग में बहाली के लिए बुधवार को हुई दौड़ सात सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया रांची : मोरहाबादी मैदान में 11 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए हुई सेना बहाली में पांच दिनों में कुल 39,636 अभ्यर्थी शामिल हुए. 27,512 दौड़ में शामिल हुए, जिनमें से कुल 3079 सफल […]
सेना बहाली : टेक्निकल पद व नर्सिग में बहाली के लिए बुधवार को हुई दौड़
सात सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया
रांची : मोरहाबादी मैदान में 11 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए हुई सेना बहाली में पांच दिनों में कुल 39,636 अभ्यर्थी शामिल हुए. 27,512 दौड़ में शामिल हुए, जिनमें से कुल 3079 सफल हुए. उनमें से करीब 700 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
14 जनवरी को आर्मी में टेकिAकल पद व नर्सिग के लिए राज्य भर के 6215 अभ्यर्थी उपस्थित थे. इनमें से 3927 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. इनमें से 537 अभ्यर्थी सफल हुए. 537 में से 244 अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की गयी. आर्मी रिक्रुटमेंट ऑफिसर ब्रिगेडियर एसके दत्ता व कर्नल धर्मेद्र यादव ने यह जानकारी दी.
नर्सिग के अभ्यर्थियों ने निराश किया : आर्मी रिक्रुमेंट ऑफिसर ब्रिगेडियर एसके दत्ता व कर्नल धर्मेंद्र यादव ने कहा कि राज्य के 24 जिलों से मात्र 370 अभ्यर्थी नर्सिग के लिए शामिल हुए. जबकि इसके लिए भौतिक,रसायन व जीव विज्ञान के साथ 50 प्रतिशत के साथ बारहवीं पास की योग्यता रखी गयी थी. इतने कम अभ्यर्थियों का शामिल होना निराशाजनक है.
सेना में कैरियर विकास के लिए काफी अच्छा अवसर है. दोनों अधिकारियों ने कहा कि झारखंड के युवा काफी अनुशासित व जोश के साथ बहाली में शामिल हुए. ब्रिगेडियर एसके दत्ता ने कहाकि रांची जिला प्रशासन ने काफी सहयोग किया. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं.
पांच बायोमेट्रिक सिस्टम में शामिल नहीं
कर्नल धर्मेद्र यादव ने बताया कि बुधवार को दौड़ में शामिल हुए, लेकिन पांच लोग बायोमेट्रिक सिस्टम के सामने नहीं उपस्थित हुए. ऐसा प्रतीत होता है कि जहानाबाद,मुजफ्फरपुर व दानापुर में हुई आर्मी बहाली में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये थे. उन पर कार्रवाई की गयी थी. उसी डर से वे चले गये.
एक फरवरी को होगी लिखित परीक्षा
11 जिलों के सफल 3079 अभ्यर्थियों का एक फरवरी को लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में सफल करीब 700 अभ्यर्थियों को आर्मी में बहाल कर लिया जायेगा. उसके बाद उनका प्रशिक्षण शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement