फोटो हैपूर्वी क्षेत्र व्यापारियों के लिए कांफेडरेशन ऑफ इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठनबंगाल ग्लोबल सम्मिट का आयोजनझारखंड से चेंबर प्रतिनिधियों ने समस्या बतायीरांची. पूर्वी जोन के व्यावसायिक संगठनों ने कांफेडरेशन ऑफ इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठन किया है. यहां इस्टर्न जोन के व्यवसायियों व उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण एक ही प्लेटफॉर्म से किया जा सकेगा. महासंघ का प्रथम चेयरमैन बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स से होगा. उनका कार्यकाल तीन वषार्ें का होगा. इस्टर्न जोन के सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सचिव इसके कार्यकारिणी सदस्य होंगे. यह निर्णय बंगाल ग्लोबल सम्मिट के दौरान लिया गया. बैठक में झारखंड चेंबर के महासचिव पवन शर्मा ने कहा कि राज्य मंे अवस्थित बड़े उद्योग यहां स्टील का उत्पादन करते हैं, फिर भी दूसरे राज्यों से लोहा यहां महंगा है. चेंबर उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि वर्तमान कर कानूनों में सरलीकरण की आवश्यकता है. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने झारखंड कृषि बाजार समिति को भंग करने का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की. कार्यक्रम में झारखंड चेंबर के साथ ही बंगाल चेंबर, रानीगंज चेंबर, आसनसोल चेंबर, बिहार चेंबर, मेदिनीनगर चेंबर, हावड़ा चेंबर, जमशेदपुर चेंबर सहित इस्टर्न जोन के कुल 30 से 35 चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा थाईलैंड, म्यानमार, नेपाल, भूटान सहित अन्य देशों के सभी क्षेत्रीय चेंबर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. झारखंड से अरुण खेमका व शरद पोद्दार भी उपस्थित थे.
व्यवसायिक समस्याओं के समाधान के लिए बनाया महासंघ
फोटो हैपूर्वी क्षेत्र व्यापारियों के लिए कांफेडरेशन ऑफ इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठनबंगाल ग्लोबल सम्मिट का आयोजनझारखंड से चेंबर प्रतिनिधियों ने समस्या बतायीरांची. पूर्वी जोन के व्यावसायिक संगठनों ने कांफेडरेशन ऑफ इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठन किया है. यहां इस्टर्न जोन के व्यवसायियों व उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement