रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू बिजली ऑफिस के निकट गत 26 दिसंबर को शक्ति सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सन्नी सिंह और सन्नी मल्लिक सिंह से पूछताछ की. अरगोड़ा थाने में दोनों से हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने भी पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. दोनों ने बताया कि हत्याकांड के पीछे प्रकाश यादव का हाथ है. इधर, पुलिस के पास भी दोनों की संलिप्तता से संबंधित ठोस साक्ष्य नहीं है. उल्लेखनीय है कि शक्ति अपराधी संदीप थापा गिरोह के लिए काम करता था. घटना के बाद शक्ति के परिजनों ने सन्नी सिंह, सोनू सिंह, सत्यम पाठक और और सन्नी मल्लिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में सत्यम पाठक जेल में है, जबकि सन्नी सिंह और सन्नी मल्लिक ने कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस ने दोनों को मंगलवार को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. अब तक की तकनीकी जांच में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. जांच में घटना के दिन चारों आरोपियों के मोबाइल लोकेशन घटनास्थल या उसके आसपास नहीं मिले.
BREAKING NEWS
शक्ति सिंह हत्याकांड मामले में पूछताछ
रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू बिजली ऑफिस के निकट गत 26 दिसंबर को शक्ति सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सन्नी सिंह और सन्नी मल्लिक सिंह से पूछताछ की. अरगोड़ा थाने में दोनों से हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने भी पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement