एलइडी से जगमग होंगे चौराहे, लगेंगे फव्वारे संवाददाता, रांची. राजधानी के 20 चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जानेवाला है. इन चौराहों के गोलंबर के चारों और एलइडी लाइटें लगायी जायेंगी. जिन चौराहों का दायरा बड़ा है, वहां फव्वारा भी लगाया जायेगा. नगर निगम बोर्ड से चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही यह कार्य शुरू होगा. इन चौराहों का होगा सौंदर्यीकरणशिवाजी चौक बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, सिरोम टोली चौक, सुजाता चौक, कचहरी चौक, किशोरी यादव चौक, सहजानंद चौक, कोकर चौक, लालपुर चौक, निर्मल महतो चौक, करमटोली चौक, राजभवन के समीप, रातू रोड चौक, पिस्का मोड़, हिनू चौक, हरमू चौक आदि हैं. निजी एजेंसी करेगी सौंदर्यीकरण इन चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य निजी एजेंसियां करेंगी. इनके मेंटेनेंस की जिम्मेवारी भी उन्हीं को दी जायेगी. बदले में नगर निगम उन्हें चौक में विज्ञापन पट्ट लगाने का अधिकार देगा. राजधानी के चार पांच चौराहों की स्थिति ही ठीक ठाक है. बाकी चौराहे कबाड़खाने जैसे लगते हैं. इसी को लेकर चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. एक माह में सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा: संजीव विजयवर्गीय डिप्टी मेयर
BREAKING NEWS
20 चौक-चौराहों की बदलेगी सूरत
एलइडी से जगमग होंगे चौराहे, लगेंगे फव्वारे संवाददाता, रांची. राजधानी के 20 चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जानेवाला है. इन चौराहों के गोलंबर के चारों और एलइडी लाइटें लगायी जायेंगी. जिन चौराहों का दायरा बड़ा है, वहां फव्वारा भी लगाया जायेगा. नगर निगम बोर्ड से चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement