35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचवर्षीय योजनाएं बंद कर सकती है सरकार

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने दिये संकेत एजेंसियां, नयी दिल्लीमोदी सरकार पंचवर्षीय योजनाएं बंद कर सकती है. इस बात के संकेत पुराने योजना आयोग के सलाहकारों के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या की पहली बैठक में मिले है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, कुछ सलाहकारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है […]

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने दिये संकेत एजेंसियां, नयी दिल्लीमोदी सरकार पंचवर्षीय योजनाएं बंद कर सकती है. इस बात के संकेत पुराने योजना आयोग के सलाहकारों के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या की पहली बैठक में मिले है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, कुछ सलाहकारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि उपाध्यक्ष का नजरिया यह है कि मार्केट बेस्ड इकॉनमी के लिए ऐसी योजनाओं की जरूरत नहीं है. बैठक में मौजूद रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोई भी सरकार ऐसी योजना से किनारा नहीं कर सकती है. हालांकि, अगर वे अपनी नीतियों के हिसाब से टारगेट सेट करते हैं, तो इसका मतलब है 12वीं पंचवर्षीय योजना को बंद करना. गौरतलब है कि मौजूदा 12वीं योजना (2012-17) का मिड-टर्म अप्रेजल अब तक की परंपरा के मुताबिक, दिसंबर 2014 तक हो जाना चाहिए था. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी खुद पंचवर्षीय योजना के विचार की आलोचना कर चुके है. लिहाजा, उनकी सरकार ने इस योजना का मिड-टर्म रिव्यू नहीं किया. इसके अलावा, स्वच्छ भारत अभियान और सबके लिए आवास जैसी मोदी सरकार की समाज कल्याण योजनाओं की अपनी डेडलाइंस हैं, लिहाजा इससे भी संकेत मिलता है कि मौजूदा सरकार सरकार नये सिरे से टारगेट सेट करना चाहती है और वह पिछली सरकार की ओर से तैयार 12वीं योजना में तय लक्ष्यों के काम नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें