17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी बहाली : 6439 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए

आर्मी बहाली का आज अंतिम दिन फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची मोरहाबादी मैदान में 15 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए 10 जनवरी से आर्मी बहाली की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया 14 जनवरी तक चलेगी. इसी के तहत 13 जनवरी को रांची के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ का आयोजन हुआ. मंगलवार को 9290 अभ्यर्थी उपस्थित […]

आर्मी बहाली का आज अंतिम दिन फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची मोरहाबादी मैदान में 15 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए 10 जनवरी से आर्मी बहाली की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया 14 जनवरी तक चलेगी. इसी के तहत 13 जनवरी को रांची के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ का आयोजन हुआ. मंगलवार को 9290 अभ्यर्थी उपस्थित थे, जिनमें से 6439 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. इनमें से 647 अभ्यर्थी सफल हुए. 647 में से 201 अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच मंगलवार को हुई. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसर ब्रिगेडियर एसके दत्ता व कर्नल धर्मेंद्र यादव ने यह जानकारी दी. 14 जनवरी को टेक्निकल पद पर बहाली के लिए झारखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. दोबारा भी शामिल हो सकते हैं दौड़ में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र यादव ने बताया कि किसी भी जिला के अभ्यर्थी जो पहले दौड़ में शामिल हुए थे और छंट गये, लेकिन वे यदि टेक्निकल पद के लिए योग्यता रखते हैं तो दोबारा दौड़ में शामिल हो सकते हैं. कर्नल यादव का कहना है कि आर्मी रिक्रूटमेंट का लक्ष्य है अच्छे व जानकार लोगों को नियुक्त करना. फर्जी सर्टिफिकेट के साथ दो पकड़े गयेकर्नल धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को दो अभ्यर्थी फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र के साथ पकड़े गये. उन्होंने बताया कि उन्होंने एक दलाल से 500-500 रुपये देकर प्रमाण पत्र बनवाया था. आर्मी के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है. एक फरवरी को लिखित परीक्षा15 जिलों के सफल अभ्यर्थियों की एक फरवरी को लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आर्मी में बहाल कर लिया जायेगा. उसके बाद उनका प्रशिक्षण शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें