रांची: रांची नगर निगम के अभियंताओं और अमीन ने बुधवार को हरमू नदी के विद्यानगर पुल के निचले हिस्से में मापी की. इस दौरान टीम ने पांच लोगों के भवन और चहारदीवारी को नदी के बहाव क्षेत्र में पाया और उन्हें नोटिस जारी किया गया. उन्हें एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, अन्यथा निगम अतिक्रमित स्थल को तोड़ेगा. तोड़ने के एवज में जो खर्च आयेगा, वह संबंधित लोगों से वसूला जायेगा.
नोटिस पाये लोगों ने हंगामा भी किया. हरमू नदी की मापी के दौरान निगम के अभियंताओं ने 15 फीट से 47 फीट तक अतिक्रमण पाया. इस दौरान अभियंताओं ने भवन मालिकों से पूछा कि घर बनाते समय इतना भी ध्यान नहीं रहता है कि कौन सा नदी का हिस्सा है और कौन सा अपना है.
इन्हें दिया गया नोटिस
निगम द्वारा जिन पांच व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया, उनमें ननकी टोप्पो का 410 वर्गफीट, बालगोविंद भगत का 60 वर्गफीट, सुजीत उरांव का 258 वर्गफीट, लाल मुंडा का 150 वर्गफीट, मो बशीर का 564 वर्गफीट भवन व बाउंड्री का एरिया नदी के बहाव क्षेत्र में पाया गया. वहीं सुजीत उरांव ने नोटिस लेने से इनकार किया. श्री उरांव ने कहा कि उनका घर नदी क्षेत्र में नहीं है, इसलिए नोटिस लेने का सवाल ही नहीं उठता है.