फोटो:- 2 विधायक गंगोत्री कुजूर का स्वागत करती महिला मोरचा की कार्यकर्ता.इटकी में विधायक का स्वागतइटकी. स्थानीय विधायक गंगोत्री कुजूर ने मंगलवार को कहा कि एम्स निर्माण का कार्य राज्य हित को देखते हुए कराया जायेगा. संताल परगना में किसी प्रकार का स्वास्थ्य संस्थान नहीं होने के कारण सरकार एम्स का निर्माण देवघर में कराने पर विचार कर रही है. परंतु इटकी में एम्स निर्माण की सभी-सुविधाएं उपलब्ध व स्वच्छ वातावरण को देखते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री से विस्तार से बातचीत की जायेगी व उनका (गंगोत्री कुजूर) प्रयास होगा कि एम्स की स्थापना इटकी में हो. विधायक बनने के बाद पहली बार इटकी पहुंची श्रीमती कुजूर ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद प्रभात खबर प्रतिनिधि के साथ बातचीत के क्रम में विधायक कुजूर ने ये बातें कही. विधायक के साथ भाजपा इटकी मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि अरविंद केसरी, कृष्णा राम तिवारी, दिवाकर शाही, विकल महतो, सुमन कच्छप, शांति केरकेट्टा, सुधीर उरांव, सुका प्रधान, पूनम देवी, नरेश साहू, संजय महतो, सीता देवी, राकेश राम, बुदू मुंडा व रामसुंदर महतो सहित अन्य शामिल थे. विधायक के इटकी पहुंचने पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसी क्रम में विधायक श्रीमती कुजूर ने मकुंदा स्थित शिव मंदिर व सरना स्थल मंे पूजा अर्चना की. कुल्ली गांव में आयोजित प्रार्थना सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.
BREAKING NEWS
इटकी में एम्स निर्माण के लिए सीएम से बात करूंगी : गंगोत्री
फोटो:- 2 विधायक गंगोत्री कुजूर का स्वागत करती महिला मोरचा की कार्यकर्ता.इटकी में विधायक का स्वागतइटकी. स्थानीय विधायक गंगोत्री कुजूर ने मंगलवार को कहा कि एम्स निर्माण का कार्य राज्य हित को देखते हुए कराया जायेगा. संताल परगना में किसी प्रकार का स्वास्थ्य संस्थान नहीं होने के कारण सरकार एम्स का निर्माण देवघर में कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement