35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी मंत्री ने 286.64 करोड़ की जलापूर्ति योजनाओं को दी मंजूरी

वरीय संवाददाता, रांचीपेयजल और स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने 286.64 करोड़ की लागत से बननेवाली नौ ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को सोमवार को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी. यह सभी योजनाएं राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत ली गयी हैं. जिन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, उनमें हजारीबाग के पेटो गांव, चाईबासा के चाचा और […]

वरीय संवाददाता, रांचीपेयजल और स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने 286.64 करोड़ की लागत से बननेवाली नौ ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को सोमवार को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी. यह सभी योजनाएं राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत ली गयी हैं. जिन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, उनमें हजारीबाग के पेटो गांव, चाईबासा के चाचा और गुमरिया, झुमरीतिलैया के पथलडीहा, तेनुघाट के पुन्नू और तारानरी, गोविंदपुर और निरसा, मेदिनीनगर के लेस्लीगंज और रांची पश्चिम के अंर्तगत नगड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना शामिल है. इसमें 223.39 करोड़ की लागत से बननेवाले गोविंदपुर और निरसा जलापूर्ति योजना शामिल है. योजना से एक सौ से अधिक गांव के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो पायेगा. इसके अतिरिक्त मेदिनीनगर के लेस्लीगंज प्रखंड में भी 25 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना ली जा रही है. सबसे कम लागत से चाईबासा के पेटो ग्रामीण जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन होगा. इन योजनाओं से राज्य के 3.25 लाख ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया हो पायेगा. इनमें से अधिकतर योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है. जिन्हें दी गयी स्वीकृतिगांव का नामलागतलाभ पानेवाली आबादीपेटो, हजारीबाग35.42 लाख4371चाचा, चाईबासा69.23 लाख496पथलडीहा, सलैया4.27 करोड़4020गुमरिया, चाईबासा3.40 करोड़3644नगड़ी, रांची3.10 करोड़8250पुन्नू, तेनुघाट12.47 करोड़15184तारानरी, तेनुघाट14 करोड़18234गोविंदपुर, निरसा223.39 करोड़2.39 लाखलेस्लीगंज, पलामू24.97 करोड़32706

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें