नयी दिल्ली. आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की शादी विवाह की मांग आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 230 रुपये की तेजी के साथ 27,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 400 रुपये की तेजी के साथ 37,250 रुपये किलो हो गयी.बाजार सूत्रों ने कहा कि शादी-ब्याह की मांग पूरा करने के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली में आयी तेजी और विदेशों में मजबूती के रुख से मुख्यत: यहां कारोबारी धारणा में मजबूती आयी. विदेशों में सोने की कीमत एक माह के उच्च स्तर को छू गयी. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,231.29 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 11 दिसंबर के बाद की सबसे ऊंची कीमत है. इसके पीछे यह अनुमान काम कर रहा था कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने के मामले में धीमा रुख अपनायेगा, जिससे डॉलर में कमजोरी आयी और बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गयी. चांदी की कीमत भी 0.7 प्रतिशत बढ़ कर 16.61 डॉलर प्रति औंस हो गयी. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 230-230 रुपये बढ़ कर क्रमश: 27,480 रुपये और 27,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सीमित सौदों के बीच गिन्नी का भाव 23,800 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर ही रहा. मजबूती के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार 400 रुपये बढ़ कर 37,250 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 415 रुपये बढ़ कर 37,245 रुपये किलो पर बंद हुई.
सोने में 230 रुपये की तेजी
नयी दिल्ली. आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की शादी विवाह की मांग आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 230 रुपये की तेजी के साथ 27,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 400 रुपये की तेजी के साथ 37,250 रुपये किलो हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement