घर में ही परम फाउंडेशन नामक संस्था चलाते थे रिटायर्ड प्रोफेसर रांची: चुटिया थाना में रविवार को रिटायर्ड प्रोफेसर पी भागवत राणा के खिलाफ बीएड कोर्स में नामांकन के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का केस दर्ज किया गया है. इससे संबंधित आदिवासी छात्रावास निवासी सुमन टोप्पो ने थाने में की थी. सुमन टोप्पो ने रिटायर्ड प्रोफेसर पर नामांकन के नाम पर 70 हजार रुपये और शैक्षणिक प्रमाणपत्र लेने का आरोप लगाया है. सुमन टोप्पो के साथ 20 अन्य लोगों से पी भागवत राणा ने नामांकन कराने के नाम पर रुपये लिये हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र के गोसाइटोला निवासी पी भागवत राणा ने अपने घर में परम फाउंडेशन नामक एक संस्था खोल रखा था. इसी संस्था के नाम पर उन्होंने सत्र 2011- 2012 के लिए बीएड में नामांकन कराने के नाम पर सुमन टोप्पो सहित कई लोगों से रुपये लिये थे. इसके साथ ही सभी से शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी लिये गये थे. लेकिन पी भागवत राणा ने किसी का नामांकन नहीं कराया. उन्होंने एडमिशन में लिये गये रुपये के साथ किसी को उसका शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी नहीं लौटाया. जब ठगी के शिकार लोगों लोग पी भागवत राणा को खोजने उनके घर पहुंचते. तब वह लोगों ने मिलने तक से इनकार कर देते. बाद में एडमिशन के रुपये देने वालों को यह एहसास हुआ कि उनसे रुपये की ठगी की है. तब लोगों ने इसकी शिकायत चुटिया थाना की पुलिस से की.
BREAKING NEWS
्रँबीएड में नामांकन कराने के नाम रिटार्यड प्रोफेसर ने की लाखों की ठगी
घर में ही परम फाउंडेशन नामक संस्था चलाते थे रिटायर्ड प्रोफेसर रांची: चुटिया थाना में रविवार को रिटायर्ड प्रोफेसर पी भागवत राणा के खिलाफ बीएड कोर्स में नामांकन के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का केस दर्ज किया गया है. इससे संबंधित आदिवासी छात्रावास निवासी सुमन टोप्पो ने थाने में की थी. सुमन टोप्पो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement