छत से कूद कर भागने के क्रम पैर टूटासंवाददाता,रांची सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने किशोर गंज रोड नंबर-9 निवासी श्याम किशोर सिंह उर्फ गुड्डू को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उस पर नौकरी के नाम पर ठगी और चेक बाउंस के कई मामले दर्ज हैं.उसकेखिला दो स्थायी वारंट व कई कुर्की जब्ती वारंट भी निर्गत है. शनिवार की रात कुछ भुग्तभोगियों ने उसके घर में छिपे होने की जानकारी दी.सुखदेवनगर पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह दूसरे की छत से भागने का प्रयास किया.लेकिन कूदने के कारण उसका पैर टूट गया और वह भाग नहीं सका.सुखदेवनगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वर्तमान में रिम्स में पुलिस संरक्षण में उसका इलाज चल रहा है. चुटिया व बरियातू से जेल जा चुका हैइसके पूर्व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चुटिया और फर्जी चेक के माध्यम से कई लोगों के खाता से रुपये की निकासी करने के आरोप श्याम किशोर सिंह बरियातू थाना से जेल जा चुका है. इतना ही नहीं एक अधिवक्ता के भाई से भी उसने ठगी की थी,लेकिन बाद में थाना में सुलह के दौरान उसने रुपये लौटा देने का वादा किया था. डेढ़ लाख रुपये का चेक भी दिया था,लेकिन चेक बाउंस कर गया था. इस मामले में भी शिकायत वाद दर्ज की गयी थी. सुखदेवनगर पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.
BREAKING NEWS
ठगी व चेक बाउंस का आरोपी गिरफ्तार
छत से कूद कर भागने के क्रम पैर टूटासंवाददाता,रांची सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने किशोर गंज रोड नंबर-9 निवासी श्याम किशोर सिंह उर्फ गुड्डू को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उस पर नौकरी के नाम पर ठगी और चेक बाउंस के कई मामले दर्ज हैं.उसकेखिला दो स्थायी वारंट व कई कुर्की जब्ती वारंट भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement