रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक न्यूज चैनल के ऑफिस से सामान की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार पांच नाबालिग को शुक्रवार को पुलिस ने रिमांड होम भेज दिया. गिरफ्तार किशोरों की निशानदेही पर पर पुलिस ने चोरी गये सामान की बरामदगी कर ली है. यह हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने अरगोड़ा थाने में दी. डीएसपी ने बताया कि मामले में एक कबाड़ी दुकान के संचालक संचालक दसुआ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. डीएसपी ने बताया कि सामान की चोरी कर नाबालिगों ने कबाड़ी दुकान के संचालक के पास बेचा था. पकड़े गये लोग पेशेवर अपराधी नहीं हैं, वे सिर्फ मौज-मस्ती और नशे का खर्च निकालने के लिए के लिए चोरी करते थे. उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिन पहले हुई न्यूज चैनल के दफ्तर में चोरी के आरोप में पुलिस ने गत बुधवार को एक नाबालिग को हिरासत में लिया था. नाबालिग डेनड्राइव के नशे के सेवन का आदि है. जिसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए पुलिस को अन्य लोगों का नाम बताया. जिसके बाद गत गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कर भेजे गये सभी लोग डेनड्राइव नशे का सेवन करते हैं.
BREAKING NEWS
चोरी के आरोप में गिरफ्तार नाबालिग भेजे गये रिमांड होम
रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक न्यूज चैनल के ऑफिस से सामान की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार पांच नाबालिग को शुक्रवार को पुलिस ने रिमांड होम भेज दिया. गिरफ्तार किशोरों की निशानदेही पर पर पुलिस ने चोरी गये सामान की बरामदगी कर ली है. यह हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने अरगोड़ा थाने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement