36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे दो डंपर जब्त, तीन गिरफ्तार…ओके

तस्करी-04 अवैध कोयला लदे जब्त डंपरपिपरवार. पिपरवार पुलिस ने गुरुवार की रात बचरा से कोयला लदे दो डंपर (जेएच 01 बीडी-6228 व जेएच01 बीए-0143) को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने चालक ओंकार सिंह (जेहलीटांड़, खलारी), इम्तियाज अंसारी (भूतनगर, डकरा) तथा खलासी विक्की राम (जेहलीटांड़, खलारी) को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य लोग […]

तस्करी-04 अवैध कोयला लदे जब्त डंपरपिपरवार. पिपरवार पुलिस ने गुरुवार की रात बचरा से कोयला लदे दो डंपर (जेएच 01 बीडी-6228 व जेएच01 बीए-0143) को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने चालक ओंकार सिंह (जेहलीटांड़, खलारी), इम्तियाज अंसारी (भूतनगर, डकरा) तथा खलासी विक्की राम (जेहलीटांड़, खलारी) को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकलने में सफल रहे. पिपरवार पुलिस ने बताया कि उमेडंडा निवासी मो टिंकू उर्फ अफरोज कोयले की तस्करी करवा रहा था. दोनांे डंपर एकेटी कंपनी का बताया जा रहा है. डंपर में पिपरवार स्टॉक का कोयला लदा था. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें