फोटो हैराची. सैमसंग मोबाइल ने झारखंड के बाजार में दो नये हैंडसेट पेश किये. मेटल बॉडी के साथ ए सीरीज में ये मॉडल उतारे गये हैं. ए3 व ए5 नाम से मेटल बॉडी के साथ ही ये स्लिक व डायमंड कट एज के साथ उतारे गये हैं. ए5 में पांच इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है. इसमें एंड्रॉयड किटकैट 4.4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे लॉलीपॉप में अपडेट किया जा सकेगा. साथ ही 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नेपड्रॉगन 410 प्रोसेसर व दो जीबी रैम है. मोबाइल में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. ए5 में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस व एलइडी फ्लैश के साथ मुख्य कैमरा व पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 2300 एमएएच की लि-योन बैटरी है, जो नन-रिमुवेबल है. इसकी कीमत 25,500 रुपये रखी गयी है. वहीं ए3 में 4.5 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है. यह डुएल सिम फोन है. इसमें एंड्रॉयड किटकैट 4.4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसे भी लॉलीपॉप में अपडेट किया जा सकेगा. 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नेपड्रॉगन 410 प्रोसेसर व एक जीबी रैम है. मोबाइल में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. आठ मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा व पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 1900 एमएएच की लि-योन बैटरी है, जो नन-रिमुवेबल है. इसकी कीमत 20,500 रुपये रखी गयी है. यह जानकारी देते हुए बालाजी सेलफोन के निदेशक राजू चौधरी ने बताया कि इस मॉडल की लांचिंग के साथ ही कंपनी ने जोरदार बिक्री का लक्ष्य रखा है. सैमसंग के उत्पाद के साथ ही इसकी सर्विस भी बेहतरीन है. सर्विस सेंटरों को विश्वस्तर का बनाया गया है. लोगों को हाथों हाथ सर्विस मिल रही है.
BREAKING NEWS
सैमसंग ने उतारे दो नये फोन
फोटो हैराची. सैमसंग मोबाइल ने झारखंड के बाजार में दो नये हैंडसेट पेश किये. मेटल बॉडी के साथ ए सीरीज में ये मॉडल उतारे गये हैं. ए3 व ए5 नाम से मेटल बॉडी के साथ ही ये स्लिक व डायमंड कट एज के साथ उतारे गये हैं. ए5 में पांच इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement