फोटो ट्रेक पर हैअजय दयाल,रांची देश प्रेम का जज्बा व अपने परिवार का नाम रोशन करने की ललक लेकर कई अभ्यर्थी सेना में बहाल होने रांची पहुंचे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि सेना के अधिकारियों को देश की सेवा करते देख बचपन से मन बना लिया था कि जब भी मौका मिलेगा, वे देश सेवा के लिए आगे आयेंगे. बहाली में शामिल होने के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे ही कई अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान पहुंच गये थे. देश की सेवा का जज्बा : रवींद्र साव(गढ़वा)देश की सेवा भावना ने मुझे यहां खींच लाया है. मैं देश की सेवा में अपनी जान की परवाह नहीं करूंगा. दो महीने से मैंने तैयारी की है. देश के प्रति कुछ करने का जज्बा मुझे प्रेरित करता रहा है.बचपन से देश की सेवा की इच्छा : महेश महतो (खरसावां) बचपन से देश की सेवा करने की इच्छा थी. यह इच्छा मुझे आंदोलित करता रहा है. देश सेवा के लिए सेना से अच्छा कोई प्लेटफॉर्म नहीं है. इसलिए आर्मी बहाली में शामिल होने आये हैं. नौकरी के लिए आये हैं : बाबू राम (सरायकेला)घर की स्थिति ठीक नहीं है. जिम्मेदारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. जीविका के लिए कोई-न-कोई साधन तो चाहिए ही. नौकरी कर घर की स्थिति सुधारने के लिए आर्मी में बहाल होने आये हूं.नौकरी के साथ देश सेवा करना चाहता हूं : संदीप (सिमडेगा)देश सेवा के साथ नौकरी का लक्ष्य लेकर सेना में बहाल होने आया हूं. सिमडेगा के कई लोग सेना में रह कर देश की सेवा कर रहे हैं. उन्हीं से मुझे से प्रेरणा मिली है.
BREAKING NEWS
देश प्रेम का है जज्बा
फोटो ट्रेक पर हैअजय दयाल,रांची देश प्रेम का जज्बा व अपने परिवार का नाम रोशन करने की ललक लेकर कई अभ्यर्थी सेना में बहाल होने रांची पहुंचे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि सेना के अधिकारियों को देश की सेवा करते देख बचपन से मन बना लिया था कि जब भी मौका मिलेगा, वे देश सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement