35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी पर कारवाई की मांग की

रांची : सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की बैठक गुरुवार को इस्लामी मरकज की बैठक कारी जान मोहम्मद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि ईद मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूस निकाले जाने व मिलाद का आयोजन सबाब का काम है. इससे समाज में प्रेम का संदेश जाता है . एकरा मसजिद […]

रांची : सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की बैठक गुरुवार को इस्लामी मरकज की बैठक कारी जान मोहम्मद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि ईद मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूस निकाले जाने व मिलाद का आयोजन सबाब का काम है. इससे समाज में प्रेम का संदेश जाता है . एकरा मसजिद के खतीब मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी ने दो जनवरी को मिलाद व जुलूस निकाले जाने पर तकरीर करते हुए इसकी निंदा की. मौलानाओं ने कहा कि कासमी की तकरीर से समाज में अराजकता फैल रही है. जिला प्रशासन से मांग की गयी है कि वे उस पर कारवाई करे. संचालन नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया. बैठक में सईद, अकीलूर्रहमान,कारी अयूब,मौलाना जसीम, मौलाना ताजउद्दीन,अख्तर अली,मौलाना मुजीर्बुरहमान,डा कलाम सहित अन्य उपस्थित थे. उधर इस संबंध में मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो चीजें कुरान,हदीश,इस्लाम व हजरत मो के जीवन से साबित नहीं है उसको इस्लाम बनाकर पेश करना सही नही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें