फोटो कैप्सन 3 हार्वे उवि हेडलाइन…इंग्लिश स्कूल में अंगरेजी टीचर नहीं जितेंद्र, हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद प्रखंड का राजकीयकृत हार्वे सोन वैली उच्चांगल विद्यालय बदहाल है. इस विद्यालय का अस्तित्व संकट में हैं. जबकि यह विद्यालय पलामू प्रमंडल का एकलौता हाई स्कूल है. लेकिन आज स्थिति यह है की उक्त विषय के शिक्षक भी नही हैं. विद्यालय की स्थापना 1928 ई में की गयी थी . 1955 में मंजूरी मिली थी . 1974 में सरकारीकरण, जबकि 1980 में पूर्ण मंजूरी मिली थी . शिक्षकों की यूनिट 19+1 हैं. लेकिन चार शिक्षक मिल कर संवार रहे हैं 950 छात्र-छात्राओं का भविष्य. प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. चार शिक्षकों में दो भूगोल, एक संस्कृत व एक उर्दू शिक्षक कार्यरत हैं. जबकि मुख्य विषयों अंगरेजी, गणित, विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं. विद्यालय में छात्राओं की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है. लेकिन उनके लिए कॉमन रूम भी नहीं है. विद्यालय में शौचालय व पेयजल की स्थिति जर्जर है. इस विद्यालय की स्थिति पूछे जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण गुप्ता ने बताया कि जो स्थिति है, उसी में नियमित पठन- पाठन जारी है.स्थिति के बारे में विभाग को जानकारी दी गयी है. इस विद्यालय से जुड़े अभिभावकों ने विभाग से इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ओके….हाल हुसैनाबाद के हार्वे सोन वैली विद्यालय का
फोटो कैप्सन 3 हार्वे उवि हेडलाइन…इंग्लिश स्कूल में अंगरेजी टीचर नहीं जितेंद्र, हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद प्रखंड का राजकीयकृत हार्वे सोन वैली उच्चांगल विद्यालय बदहाल है. इस विद्यालय का अस्तित्व संकट में हैं. जबकि यह विद्यालय पलामू प्रमंडल का एकलौता हाई स्कूल है. लेकिन आज स्थिति यह है की उक्त विषय के शिक्षक भी नही हैं. विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement