21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य असम में बंद से जनजीवन ठप

गुवाहाटी. मध्य असम के तीन जिलों में दो संगठनों के 12 घंटे के बंद के आह्वान के चलते बुधवार को जनजीवन ठप रहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोरीगांव, कामरूप (मेट्रो) और नौगांव जिलों में सुबह पांच बजे से बंद के चलते सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थान एवं वित्तीय संस्थान बंद रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग 37 समेत […]

गुवाहाटी. मध्य असम के तीन जिलों में दो संगठनों के 12 घंटे के बंद के आह्वान के चलते बुधवार को जनजीवन ठप रहा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोरीगांव, कामरूप (मेट्रो) और नौगांव जिलों में सुबह पांच बजे से बंद के चलते सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थान एवं वित्तीय संस्थान बंद रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग 37 समेत सड़कों पर वाहन नजर नहीं आये. ऑल तीवा स्टूडेंट्स यूनियन और तीवा युबा छात्र परिषद ने संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधान के तहत पृथक तीवा स्वायत्त परिषद बनाने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया है. हालांकि, जागीरोड स्थित हिंदुस्तान पेपर मिल में कामकाज प्रभावित नहीं हुआ, क्योंकि उसकी सुरक्षा में सीआइएसएफ लगे हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर प्रभावित जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.उत्तराखंड के नये राज्यपाल केके पॉल आज लेंगे शपथदेहरादून. कृष्ण कांत पॉल गुरुवार को यहां राजभवन में उत्तराखंड के नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. राजभवन से जारी विज्ञप्ति मंे कहा गया है कि उत्तराखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केएम जोसेफ 12 बजे राजभवन परिसर में एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. मेघायल के राज्यपाल रहे पॉल अजीज का स्थान लेंगे, जिन्हें मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. पूर्व आइपीएस अधिकारी पॉल के पास नगालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें