– डीपीआर बनाने के लिए राशि देगा- एक हजार करोड़ का मिल सकता है कार्यादेश – रेलवे वर्कशॉप, सीमेंट प्लांट एवं कोल माइंस का उपकरण बनायेगा एचइसी संवाददाता रांची. तजाकिस्तान में काम करने के लिए विदेश मंत्रालय एचइसी को सहयोग करने को तैयार है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी ने वहां कार्य करने के लिए विदेश मंत्रालय से डीपीआर बनाने के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये की मांग की है. इस संबंध में एचइसी के दो निदेशकों ने विदेश मंत्रालय के सचिव के समक्ष प्रजेंटेशन भी दिया है. प्रजेंटेशन के बाद मंत्रालय ने डीपीआर बनाने में आनेवाले खर्च की आपूर्ति करने के लिए हामी भरी है. पूर्व में एचइसी की टीम तजाकिस्तान गयी थी और वहां सकारात्मक वार्ता होने के बाद एचइसी ने तीन क्षेत्रों में काम करने का निर्णय लिया. जिन तीन क्षेत्रों में काम करने पर सहमति बनी थी, उसमें रेलवे वर्कशॉप, सीमेंट प्लांट एवं कोल माइंस के उपकरण शामिल हैं. इस संबंध में एचइसी और तजाकिस्तान के बीच एमओयू भी हुआ है. अधिकारी ने बताया कि तजाकिस्तान में माइनिंग का प्लान अच्छा नहीं है. इसलिए वहां एचइसी माइनिंग का बेहतर तरीके से मैपिंग करेगा और शॉवेल की आपूर्ति भी करेगा. वहां ढाई मीटर के शॉवेल का उपयोग होता है. इस तीन क्षेत्रों में एचइसी को काम करने से करीब एक हजार करोड़ रुपये का कार्यादेश मिल सकता है. एचइसी ने तजाकिस्तान में कार्य करने के लिए कार्यशील पूंजी के तहत एसबीआइ एवं एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक से बातचीत की है.
BREAKING NEWS
एचइसी को सहयोग करेगा विदेश मंत्रालय
– डीपीआर बनाने के लिए राशि देगा- एक हजार करोड़ का मिल सकता है कार्यादेश – रेलवे वर्कशॉप, सीमेंट प्लांट एवं कोल माइंस का उपकरण बनायेगा एचइसी संवाददाता रांची. तजाकिस्तान में काम करने के लिए विदेश मंत्रालय एचइसी को सहयोग करने को तैयार है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी ने वहां कार्य करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement