रांची : परिवहन शुल्क में एकमुश्त एक हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की विभिन्न ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने निंदा की है.शनिवार को बिहार क्लब, रांची में झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, झारखंड बस ऑनर्स एसोसिएशन, रांची गुडस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन.
रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, रांची मिनी ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, रांची जिला मालवाहक टैंपो चालक संघ, रांची जिला सिटी राइड एसोसिएशन, रांची लोक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, रांची ईंट बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन और झारखंड परिवहन सेवक समिति ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया.
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि यह बढ़ोतरी करने से जनता पर महंगाई का बोझ काफी बढ़ जायेगा.
राज्य सरकार अविलंब जनविरोधी प्रस्ताव वापस ले, अन्यथा 25 जुलाई को पूरे राज्य में चक्का जाम किया जायेगा. इससे पूर्व 22 जुलाई को मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा. 23 को काला दिवस मनाया जायेगा. 24 जुलाई को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.