35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के चलते अटके फ्लाइ ओवर

282 करोड़ में तीन फ्लाइ ओवर बनाने की थी योजना रांची : शहर में तीन फ्लाइ ओवर का निर्माण केवल जमीन न मिलने के कारण लटका हुआ है. इन योजनाओं का डीपीआर तैयार हो गया था. डीपीआर बनने के बाद भी मापी की गयी थी. पूरी तरह सर्वे कराया गया. सारी प्रक्रियाएं पूरी करके काम […]

282 करोड़ में तीन फ्लाइ ओवर बनाने की थी योजना
रांची : शहर में तीन फ्लाइ ओवर का निर्माण केवल जमीन न मिलने के कारण लटका हुआ है. इन योजनाओं का डीपीआर तैयार हो गया था. डीपीआर बनने के बाद भी मापी की गयी थी. पूरी तरह सर्वे कराया गया. सारी प्रक्रियाएं पूरी करके काम शुरू कराने की भी बात हुई.
कितने प्रतिष्ठान टूटेंगे, इसका भी सर्वे करा लिया गया था. यह सब फैसला अजरुन मुंडा की सरकार में हुआ था. इस बीच अजरुन मुंडा की सरकार बदल गयी और मामला लटक गया.
मुंडा सरकार के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा, तो सलाहकारों ने कहा कि फ्लाइ ओवर पर लोकप्रिय सरकार फैसला लेगी और प्रस्ताव को रख दिया गया. इसके बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की. अभी यह प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के पास विचाराधीन है.
यहां होती तोड़-फोड़
कडरू जानेवाले मुहाने पर, राज अस्पताल के पास, उर्दू लाइब्रेरी के पास, अलबर्ट एक्का चौक के पास, रांची विश्वविद्यालय का परिसर, कचहरी रोड के पास, नियोजनालय के पास, लालपुर चौक के पास, केसी राय मेमोरियल अस्पताल के पास.
फिरायालाल फ्लाइ ओवर
इससे मेन रोड से रातू रोड, कचहरी, कांके रोड सहित अन्य जगह जानेवाले लोग सीधे फ्लाइ ओवर से जाते. डेली मार्केट, फिरायालाल, शहीद चौक जाने की जरूरत नहीं पड़ती. उधर से आनेवालों के साथ भी यही स्थिति होती.
लालपुर फ्लाइ ओवर
इससे सर्कुलर रोड व लालपुर में जाम नहीं लगता. कांटाटोली से रातू रोड, कांके रोड सहित अन्य इलाके जानेवाले फ्लाइ ओवर से सीधे नियोजनालयतक पहुंच जाते. ठीक उसी तरह कांटाटोली जानेवालों के साथ होत. यानी सकरुलर रोड व लालपुर चौक पर गाड़ियां कम हो जाती.
सुजाता फ्लाइ ओवर
इसके बनने से सुजाता चौक पर जाम नहीं लगती. गाड़ियां फ्लाइ ओवर के माध्यम से बिना सुजाता चौक पार किये ही ओवर ब्रिज की ओर चली जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें