Advertisement
जो अभियान में थे, वही कर रहे ग्रामीण की हत्या की जांच
रांची : गुमला के गुरदरी थाना क्षेत्र में तीन सितंबर-2014 को पुलिस की गोली से हुई दो ग्रामीणों की मौत के मामले की जांच वही अधिकारी कर रहे हैं, जो पुलिस के अभियान में शामिल थे. इतना ही नहीं, पुलिस के अफसरों ने अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए ग्रामीणों की हत्या को […]
रांची : गुमला के गुरदरी थाना क्षेत्र में तीन सितंबर-2014 को पुलिस की गोली से हुई दो ग्रामीणों की मौत के मामले की जांच वही अधिकारी कर रहे हैं, जो पुलिस के अभियान में शामिल थे.
इतना ही नहीं, पुलिस के अफसरों ने अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए ग्रामीणों की हत्या को लेकर दर्ज केस (कांड संख्या-12/14) के तुरंत बाद एक और केस (कांड संख्या-13/14) कर दिया है.
कांड संख्या-13/14 में पुलिस ने नक्सलियों को आरोपी बनाया है. पुलिस के एक अफसर के मुताबिक दूसरा केस इसलिए किया गया है, ताकि बाद में यह साबित किया जा सके कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान ग्रामीणों को पुलिस या नक्सली की गोली लगी. इतना ही नहीं दोनों प्राथमिकी की जांच का जिम्मा गुरदरी थाना प्रभारी को ही दे दिया गया है.
घटना की जांच रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह ने की थी. जांच रिपोर्ट में डीआइजी ने कहा था कि पुलिस से गलती हुई है. पुलिस अभियान में नेतृत्व की कमी थी. उन्होंने घटना की वजह ‘पैनिक फायरिंग’ बताया है. घटना को लेकर स्पेशल ब्रांच ने भी एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी थी, जिसमें मामले का सुपरविजन रांची जोन के आइजी से कराने की बात कही गयी है.
उल्लेखनीय है कि दो सितंबर की रात सीआरपीएफ व पुलिस के जवान अहले सुबह नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले थे. पुलिस को कथित रूप से नक्सली दस्ता होने की सूचना मिली थी. तीन सितंबर को अहले सुबह पुलिस ने एक ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग की. ट्रक पर मजदूर सवार थे. पुलिस की गोली से दो ग्रामीण नीलेश उरांव व हीरालाल उरांव की मौत हो गयी थी, जबकि अशोक उरांव व सुनेश्वर उरांव घायल हो गये थे. घटना के बाद पुलिस ने पहले ग्रामीणों को नक्सली बताने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने अपनी गलती मानी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement